मोगाः डी.जी.पी. पंजाब के निर्देशों और गलत अंसरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एस.एस.पी. मोगा अजय गांधी की अगुवाई में, एस.पी.(आई) बालकृष्ण सिंगला, डी.एस.पी.(डी) सुखअमृत सिंह और डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला अनवर अली के मार्गदर्शन अनुसार, CIA स्टाफ और थाना बधनी कलां की टीम ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को थाना बधनी कलां में शिकायतकर्त्ता ने शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उनसे फिरौती मांगी जा रही है और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस पर थाना बधनी कलां में मुकदमा नंबर 152, धारा 308(4)/351 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को नामजद किया जिनमें 3 आरोपी बुट्टर कलां के रहने वाले हैं और एक गांव लखा, जिला लुधियाना का है। इनमें 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया है और 2 आरोपी अभी बेहरीन में हैं जिन्हें नामजद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे पूछताछ कर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले कोई और मुकदमा दर्ज नहीं है।