बठिंडाः जिले में चोरी की वारदातों की मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए थर्मल थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से एसी, आलमारी, कूलर और ई-रिक्शा बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए थर्मल थाना के एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह बंद घरों को निशाना बनाते है।
दरअसल, बीते दिन बठिंडा के होमलैंड कॉलोनी में घर का मालिक किसी काम से घर का ताला लगाकर 10-15 दिनों से बाहर गया हुआ था। जिसके चलते चोरों ने इस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी घर से सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित की शिकायत पर उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर बठिंडा शहर के ही निवासी हैं और ये घर में चोरी करने के बाद चुराया गया सामान अपने ई-रिक्शा में रखकर कबाड़ी को आगे बेच देते थे। उन्हें अदालत में पेश करके इनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आगे भी जांच पड़ताल जारी है।