बरनालाः जिले के गांव डराका से दुखद घटना सामने आई है। जहां छप्पड़ में डूबने के कारण 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, एससी परिवारों से संबंधित बच्चे थे। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह और 7 वर्षीय नवजोत सिंह पुत्र काला सिंह निवासी डराका गांव के निवासी के रूप में हुई है।
दोनों आपस में चचेरे भाई थे। रोजाना की तरह गांव के छप्पड़ के पास खेल रहे थे। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वे छप्पड़ में गिर गए। छप्पड़ में गिरने की सूचना मिलते ही पास खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पारिवारिक सदस्य और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। बड़ी मेहनत के बाद बच्चों को छप्पड़ से बाहर निकाला गया।
उन्हें तुरंत तपा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। तपा पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि तपा मंडी के नजदीकी गांव डराज में 2 बच्चों की छप्पड़ में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों बच्चों का बरनाला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।