गुरदासपुरः जिले के दीनानगर कस्बे में आज सुबह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुराना शाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा निजी कंपनी की बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ, टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों सवार मौके पर ही दम तोड़ बैठे। मृतक की पहचान विपिन कुमारी (पति बलविंदर सिंह) निवासी गांव लविन क्राल और उनके पड़ोसी सुशील कुमार के रूप में हुई है। विपिन कुमारी के पति दुबई में काम करते हैं।
जांच में पता चला है कि विपिन कुमारी की सास का कोटली स्थित एक निजी अस्पताल में नेत्र का ऑपरेशन हुआ था। विपिन कुमारी अपने पड़ोसी सुशील कुमार के साथ अपनी सास की तबीयत जानने अस्पताल गई थीं। जब दोनों अस्पताल से लौट कर अपने गांव जा रहे थे, तभी परमानंद चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार आती हुई एक निजी बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि विपिन कुमारी और सुशील कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से मृतकों के गांव लविन क्राल में शोक की लहर फैल गई है।