फिरोजपुरः जिले के नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 29 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की भारतीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सीमा पार से बड़ी मात्रा में हेरोइन भारत में भेजी जा रही है और आगे सप्लाई की जा रही है। सीआईए और अन्य टीमों के सहयोग से कार्रवाई करके जब दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए तो उनके पास से 25 करोड़ रुपये की 5 किलो हेरोइन और 29 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए नशा तस्कर पाकिस्तान में बैठे बड़े तस्कर शाह पठान के संपर्क में थे और उसके जरिए भारत में बड़े पैमाने पर हेरोइन मंगाकर आगे सप्लाई करते थे। पुलिस इसे ड्रग चेन में एक बड़ा ब्रेकथ्रू मान रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस सप्लाई चेन को और तोड़ा जाएगा और आने वाले दिनों में बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक खोजकर और बरामदगियां व गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।