होशियारपुरः जिले के कस्बा महिलपुर में गांव बाड़िया बाबा के बाग के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना चब्बिया के अधीन आते गांव भाम में मनी एक्सचेंज की दुकान से गन पॉइंट पर पैसों की लूट हुई थी। इस केस में पुलिस द्वारा 3 अपराधियों को पहले ही काबू कर लिया गया है। वहीं अन्य फरार चल रहे 2 आरोपियों को लेकर आज पुलिस को सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया। इस दौरान बाणिया की चौ में पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस गोलीबारी में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा गया। दोनों आरोपी दलजीत सिंह डल्ली और जसविंदर सिंह चब्बेवाल इलाके के ही रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।