गुरदासपुर: एसएसपी आदित्य के दिशा निर्देशों पर थाना सिटी की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह उर्फ़ जग्गा और राहुल शर्मा उर्फ़ पापड़ी के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी 17 साल की लड़की का मोबाइल झपट कर मौके से फरार हो गए थे। जब वह बाजार से सामान लेकर अपने घर जा रही थी। पुलिस ने इस वारदात को 24 घंटे मे ट्रेस कर आरोपियों से मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश मे छापेमारी कर रही है।