अमृतसरः नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं सीआईए स्टाफ-2 द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद किए गए।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस ने लूटपाट करने वाले 2 युवकों के कब्जे से 2 पिस्टल .32 बोर सहित 7 रौंद और 1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के बरामद की है।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी सुकैश कुमार और बिट्टू उर्फ बईया बिहार के निवासी हैं। वह हाल ही में अमृतसर के फैजपुरा इलाके में रह रहे थे। बिट्टू उर्फ बईया के खिलाफ पहले भी स्नैचिंग और असलहा एक्ट में 4 मामले दर्ज हैं और वह पीओ भी है। आरोपी ये पिस्टल एमपी से लाए गए थे। इन लोगों ने थाना सदर और कंटोन्मेंट क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पार्टी को मिली मजबूत सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से बिट्टू उर्फ बईया और सुकैश कुमार उर्फ पंडित को रणजीत एवेन्यू इलाके से मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया। इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।