फरीदकोटः जैतो पुलिस द्वारा क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव दल सिंघ वाला में हुई चोरी की वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गांव दल सिंघ वाला में एक चोर गिरोह द्वारा घर में घुसकर चोरी सोने के गहने और नगदी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोबिंद पुत्र काला सिंह निवासी पटियाला और सोनी पुत्र माघी राम निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा चुराए गए सोने के आभूषण और नगदी भी बरामद कर ली गई है।