गुरदासपुरः बटाला के बांगर के मेडिकल स्टोर और अड्डा दालम में मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाने की घटना को लेकर पुलिस ने 18 घंटों में गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले पूर्व सरपंच योगा सिंह को आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ साबी निवासी डेरा बाबा नानक और लवजीत सिंह उर्फ लव निवासी किला लाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल और 8 राउंड बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि गांव दालम के रहने वाले अमृत दालम के कहने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अमृत दालम इस समय अमेरिका में रह रहा है। अमृत दालम के खिलाफ 3 किलो हेरोइन बरामदगी का मामला दर्ज है।
दोनों मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाने की साजिश अमेरिका से अमृत दालम ने रची थी। वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर पर गोली चलाने का मामला इन लोगों द्वारा फिरौती देख-रेख में अंजाम दिया गया था, जबकि जालम के पूर्व सरपंच योगा सिंह से अमृत दालम की क्या दुश्मनी है, इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि गांव दालम के पूर्व सरपंच योगा सिंह को 2 गोलियां लगी थीं। घटना में घायल पूर्व सरपंच को उपचार के लिए अमृतसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर के शीशे पर गोली लगी थी, जिसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।