अमृतसर: मजीठा जहरीली शराब मामले में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने 18 व्यक्तियों को नामजद करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिन्दर सिंह ने मे बताया कि मजीठा में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन के करीब लोगो का गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। इस पूरे मामले का सरगना साहिब सिंह उर्फ साबा है, जो राजासांसी इलाके का निवासी है।
पुलिस ने 18 लोगो को नामजद किया है। इस पूरे मामले का सरगना साहिब सिंह उर्फ साबा है, जो राजासांसी इलाके का निवासी है। आरोपी साहिब सिंह ने कल दिल्ली से 600 लीटर शराब मंगवा रहा था। जिसे एसएसपी पटियाला ने पकड़ लिया। 50 लीटर मेथनॉल लुधियाना से भी मंगवाई जा रही थी। इसी सिलसिले में लुधियाना और दिल्ली से चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे 16 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कोर्ट से दो दिनों का रिमांड हासिल कर लिया है।