गुरदासपुरः थाना सिटी गुरदासपुर के अधीन आते इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में बुआ के घर से 13 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय प्रीत बुआ के पास पिछले 3 सालों से रह रहा है। जहां वह बुआ के पास ही रहकर पढ़ाई कर रहा है, लेकिन पिछले 12 दिनों से प्रीत संदिग्ध परिस्थितियों में 26 अप्रैल को लापता हो गया। जिसको लेकर परिवार काफी परेशान है। बुआ का का कहना है कि प्रीत की मां के निधन के बाद उसके पिता की टांग कट गई थी और वह अपाहिज हो गए। ऐसे में भाई प्रीत को पढ़ाने में असमर्थ हो गए थे।
जिसके चलते भाई ने उसके पास पढ़ने के लिए प्रीत को भेज दिया। जहां प्रीत सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहा था। प्रीत की बुआ और फुफड़ के अनुसार वह काफी शरारती था, इसलिए उसे अक्सर स्कूल से डांट पड़ती थी। पिछले दिनों जब वह स्कूल से घर आया तो उसके पास स्कूल का बैग नहीं था। जब उससे बैग के बारे में पूछा गया तो प्रीत ने कहा कि वह अपने दोस्त के घर रह गया था।
अगले दिन, 26 अप्रैल को वह सुबह 7 बजे घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं आया। परिवार ने घटना की शिकायत थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस को दे दी है। लड़के की बुआ ने बताया कि प्रीत की मां की मौत के बाद भाई भी अपाहिज हो गया। जिसके चलते प्रीत की पढ़ाई के लिए भाई ने तलवाड़े से उसे गुरदासपुर भेज दिया, ताकि प्रीत पढ़-लिखकर वह बुजुर्ग पिता का सहारा बनेगा। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को प्रीत के बारे में कोई जानकारी मिले तो उसे तुरंत पुलिस या उनके पास पहुंचाएं।