बटालाः आबकारी विभाग की ओर से ब्यास दरिया के साथ लगते गांव मौजपुर के एरिया से भारी मात्रा में लाहन बरामद की। शराब तस्करों ने लाहन को तिरपालों में भरकर जमीन के नीचे दबाकर रखा हुआ था। अबाकारी विभाग की टीम ने एरिया से 48 तिरपालें, 3 लाेहे के ड्रम, शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। वहीं टीम की तरफ से 10 हजार लीटर लाहन बरामद की गई है।
शराब तस्कराें की तरफ से लाहन काे तिरपालाें में भरकर जमीन के नीचे दबाकर रखा हुआ था। वहीं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बिक्रमजीत भुल्लर ने बताया कि असिस्टेंट आबकारी कमिश्नर सुखविंदर सिंह के आदेश और डीएसपी कुलवंत सिंह मान के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। टीम ने भारी पुलिस बल के साथ ब्यास दरिया के साथ लगते गांव मौजपुर में सर्च किया तो 48 तिरपालें, 3 लोहे के इम, शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। टीम द्वारा बरामद की गई लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।