होशियारपुर/कपूरथलाः हिमाचल और पंजाब में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा तो वही हिमाचल में लगातार बरसात और बादल फटने से लाखों क्यूसेक पानी डैमों में आ रहा है। लगातार डैमों में पानी बढ़ने से डैमों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, तो वहीं बांधों से पानी दरिया में छोड़ा जा रहा है जिस कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ की वजह से डूब गए हैं।
वही कपूरथला होशियारपुर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, तरनतारण सहित कई जिलों में डैमों से आए पानी ने तबाही मचाई हुई है। आज फिर पोंग डैम से 105000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और लगातार पोंग डैम से आ रहे पानी के कारण कपूरथला, होशियारपुर के कई इलाके और कई गांव पानी में डूब गए हैं।
जानकारी अनुसार पोंग डैम में 116000 क्यूसिक पानी आया है और अब 105000 के करीब ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा। अगर पोंग डैम से इतना पानी छोड़ा जाता है तो कपूरथला और होशियारपुर के गांव में पानी का जलस्तर और बढ़ेगा और पहले से ही बचाव कार्य में लगे टीमों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इन इलाकों में हाई अर्ल्ट भी जारी कर दिया गया है। लगातार पोंग डैम से और भाखड़ा नंगल डैम से हर रोज हजारों लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और यही कारण है कि पंजाब के सैकड़ो गांव पानी में डूबे हुए हैं।