होशियारपुरः त्यौहारी सीजन के नजदीक आते ही सेहत विभाग की टीम द्वारा सख्ती से कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं विभाग की टीम ने आज खानपुरी गेट, गौशाला बाजार और गुड़ मंडी में दुकानों और गोदामों में दबिश दी। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का देसी घी और मक्खन बरामद किया है। सेहत विभाग की टीम ने 50 किलो देसी घी और मक्खन को बरामद कर मौके पर नष्ट करा दिया है।
बताया जा रहा है कि बरामद हुए एक्सपायरी डेट के देसी घी और मक्खन को नष्ट कराने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंपल भी भरे हैं। मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर कुमार भाटिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के कई इलाकों में देसी घी, मक्खन और वनस्पति घी बनाने वाली फैक्ट्रियों और बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि खानपुरी गेट, गौशाला बाजार और गुड़ मंडी की 10 किरयाना दुकानों और गोदामों पर चेकिंग के दौरान करीब 50 किलो एक्सपायरी डेट का देसी घी एवं बरामद हुआ। बरामद हुए मक्खन और घी के 7 नमूने लेकर मौके पर ही नष्ट करा दिया गया है। नमूनो को जांच के लिए लेब भेज दिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की मिलावट या एक्सपायरी डेट के सामान की बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।