मोहाली। शहर से चेन स्नेचिंग का एक मामला सामने आया है। यह घटना जीरकपुर-पटियाला रोड पर दिनदहाड़े हुई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार जीएस प्रॉपर्टीज़ के मालिक अपने शोरूम के पास सड़क पर खड़ी अपनी कार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे।
दोस्तों की सूझबूझ से पकड़े गए स्नेचर
घटना के समय प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्त उनसे मिलने के लिए सामने से आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने यह पूरी घटना देखी, उन्होंने तुरंत अपनी कार मोटरसाइकिल के आगे लगा दी, जिससे स्नेचर्स भाग नहीं सके। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
स्नेचरों को पुलिस को सौंपा
हंगामे के दौरान गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। भीड़ में कुछ लोगों ने उन पर पत्थर भी फेंके। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों स्नेचर्स को अपने साथ ले गई।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी।