लुधियाना : बीती रात एक गर्भवती महिला के पेट पर उसके पड़ोसियों ने मुक्के-लात मारे। महिला 3 महीने की प्रेग्नेंट है। महिला की शादी 1 साल पहले हुई है। उसको तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं। जानकारी अनुसार चंद्र नगर के वेहड़े में किराए पर कमरा लेकर रहते 2 प्रवासी परिवारों के बच्चों की आपस में एक-दूसरे के पैर पर साइकिल चढ़ाने के कारण झड़प हुई। इसके बाद एक बच्चे की मां और पिता ने दूसरे के कमरे में घुस कर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर गर्भवती महिला के पेट में मुक्के और लात मारी।
पीड़ित महिला गुड्डी के पति संजीत ने बताया कि उसके परिवार में उसकी बहन और उसके बच्चे भी रहते है। आज बच्चों की लड़ाई हुई थी। इतने में पड़ोसी आकर नशे की हालत में उसके भांजे और पत्नी को गालियां देना लगा। इतने में मामला बढ़ गया तो उस व्यक्ति की पत्नी व कुछ अन्य लोगों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। गुड्डी को वह गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर आए है। पीड़ित गुड्डी ने कहा कि उसके पेट में 3 महीने का बच्चा है। उनके पड़ोसियों ने मारपीट की। उसके पेट पर मुक्के व लात मारने के कारण उसके दर्द शुरू हो गई। हालत गंभीर होने चलते उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। गुड्डी मुताबिक थाना हैबोवाल की पुलिस को वह सूचित करेंगे। फिलहाल हमला करने वाला अभी कमरे से फरार है।
