मोहाली : हमलावरों द्वारा घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। पिंजौर के गांव बसोला में पड़ोसियों ने घर में घुसकर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने रॉड, दातर सहित उनपर हमला किया। इस हमले में हरप्रीत सिंह की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने सुबह 9 बजे वह अपने घर में बैठे हुए थे कि अचानक हमारे पड़ोसियों ने आकर हमारे ऊपर रॉड, डंडों और दातर से हमला कर दिया।
उसने बताया कि परिवार के 8 लोगों ने आकर घर में हमला किया। मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति ने अपने आप को बचाने की बहुत कोशिश की, पहले घर के अंदर मेरे पति को मारा, उसके बाद जब मेरा पति घर से अपना बचाव करने के लिए गली में भागने लगा तो गली में पीछे-पीछे उसके ऊपर दातर और रॉड से हमला किया। जिससे हरप्रीत गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में लेकर गए। लेकिन डाक्टरों ने उसको पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर हरप्रीत की मौत हो गई।
मृतक के भतीजे अमनप्रीत ने कहा कि आपसी जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था। जिसके चलते रोज लड़ाई होती थी। लेकिन आज सुबह इन सभी ने आकर घर में मेरे चाचा के ऊपर हमला कर दिया और इन सभी ने उसके ऊपर दातर और रॉड से हमला किया और इलाज दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।