उप-जोनल हैड शिमला राजेंद्र पाल ने बताई योजनाएं
नगर निगम कमिश्नर सोनाक्षी तोमर किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
बद्दी/सचिन बैंसल: पंजाब नेशनल बददी ने झाडमाजरी बीबीएनआईए सभागार में एमएसएमई ग्राहक मीट का आयोजन किया जिसका शुभारंभ नगर निगम कमिश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, ड्रग कंट्रोलर मुनीष कपूर व लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा ने शिरकत की। सोनाक्षी तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक ने आज यहां पर एम.एस.एम.ई ऋण व उद्यम विकास प्रदर्शनी लगाई है वह काबिले तारीफ है।
उन्होने कहा कि फार्मा हब में सब बैंकों को एक छत के नीचे आकर ऐसे आयोजन करने चाहिए। बैंक अधिकारी राजेंद्र पाल ने बताया कि फार्मा कलस्टर में बैंक 8.35 से लेकर 8.55 तक ऋण सुविधा दे रहा है। इसके अलावा उन्होने नए लोन,डिजीटल प्रोडक्ट, पी.एन.बी जी.एस.टी एक्सप्रेस व प्री-अप्रूवड लोन की विस्तार से जानकारी दी। बैंक अधिकारी एम.सी.सी हैड अनिल यादव ने भी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बी.बी.एन उद्योग संघ के प्रधान राजीव अग्रवाल ने बैंक के इन प्रयासों की सराहना की और हर संभव सहायता करने का आश्वान दिया। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा व सलाहकार अधिवक्ता हरीश शर्मा ने लघु उद्योगों को सरल तरीके से ऋण उपलब्ध कराने का आहवान किया।
यह रहे उपस्थित- इस अवसर पर बैंक मैनेजर बददी बददी विशाल रहेजा, सिदार्थ भंडारी, बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, ड्रग कंट्रोलर मुनीष कपूर, लघु उद्योग संघ अध्यक्ष अशोक राणा, हरीश शर्मा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा विक्रम बिंदल, बलराम अग्रवाल, राजीव सत्या, नवीन गुप्ता, दिलीप शर्मा व धीरज गुप्ता सहित उद्यमी उपस्थित रहे।