अमृतसरः कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने मनी एक्सचेंजर से लूट के मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29,50,000 रुपए की नगदी और 2 मोटरसाईकिल बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना कोतवाली के अधीन इलाके में मनी एक्चेंजर की दुकान से बीते दिन 30 लाख रुपए की लूट हुई थी। जिसकी गुत्थी को सुलझाते हुए उनकी टीम ने 29.50 हजार की नगदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिव कुमार, दीपक कुमार उर्फ गोरू और विषु के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि पीड़ित दुकानदार की दुकान पर 8 सालों से दीपक उर्फ गोरू काम कर रहा था। जो कि इस घटना का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोरू पिछले डेढ़ माह से वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। बीते दिन आरोपी ने वारादात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दरअसल, उस दिन दुकान पर 4 में से 3 कर्मी दुकान पर नहीं आए थे। जबकि गोरू ही काम पर आया था।
जिसके चलते आरोपी ने चोरी की वारदात की योजना बनाई। वहीं दीपक ने शिवम और विशु को उस दिन नगदी की भारी आमद के बारे में भी गोरू ने बताया और सीसीटीवी ट्रेसिंग से बचने के लिए, स्नैचरों ने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और एक नई मोटरसाइकिल खरीदी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब से बाहर जाने की योजना बना रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।