लुधियाना। शहर में बीती रात 3 शराब के ठेकों पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे लोगों में दहशत पाया जा रहा है। शराब कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ठेकेदार चिंतित हैं। शराब ठेकेदारों के अनुसार, पिछले 10 दिनों में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जहां बदमाशों ने शराब की दुकानों को निशाना बनाया और कर्मचारियों से नकदी लूटी।
शुक्रवार रात को हुई ताजा घटना में बदमाशों ने जालंधर बाइपास, नूरवाला रोड और राहों रोड पर स्थित तीन शराब की दुकानों को निशाना बनाया। कर्मचारियों को धमकाकर लुटेरे कुल 1.82 लाख रुपये की नकदी लेकर भागने में सफल रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीन नकाबपोश व्यक्ति धारदार हथियार और बेसबॉल बैट लेकर जबरन एक दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। नूरवाला रोड से शराब के ठेके पर लूट की वीडियो सामने आई है। कर्मचारी को डराने के बाद बदमाश नकदी लेकर फरार होते हुए दिक रहे हैं।
इधर, लूटपाट ने शराब की दुकानों के मालिकों में डर पैदा कर दी है, जो पुलिस से इन अपराधों को रोकने और अपने व्यवसायों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने की अपील की है।