मोगाः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब बड़ी खबर कोट इसे खां से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक श्री अमृतसर साहिब रोड पर रात के समय अज्ञात हमलावरों द्वारा एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर उसके हथियार छीनकर फरार होने की सूचना मिली है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मोगा ने घटना स्थल का दौरा किया।
इस दौरान एसएसपी ने दोषियों को जल्द पकड़ने के सख्त दिशा-निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी सतनाम सिंह धर्मकोट के पास कमाल चौकी पर तैनात था। ड्यूटी के बाद जब वह अपनी ब्रेजा गाड़ी में लुहारा नहर के पास पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल पुलिस कर्मी के सिर पर 100 टांके लगे हैं।