गुरदासपुर – गांव गुरदास नंगल जिला गुरदासपुर से दीपक शर्मा नाम का बच्चा लापता हो गया है। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और परिजन लगातार तलाश कर रहे हैं। नाबालिक की पहचान दीपक उम्र करीब 11 साल का है, वह छठी कक्षा में पढ़ता है। नाबालिक के पिता सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं आया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने पूरी तरह गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरों में नाबालिक गांव से शहर की तरफ जा रहा है। पुलिस शहर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लेकिन अभी तक नाबालिक का कोई पता नही लगा।
नाबालिक के माता-पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लुधियाना में रहते हैं और वह अपने दादा के साथ गांव में ही रहता है और गांव के ही स्कूल में पढ़ता है। बच्चे की मां से बात करने की कोशिश की लेकिन मां का रो-रो कर बुरा हाल है। नाबालिक की मां ने गुहार लगाई कि अगर किसी को बच्चा मिले तो माता-पिता या धारीवाल पुलिस से संपर्क करें। सोनू पिता