लुधियाना: सिविल लाइन स्थित सत्संग रोड से आग लगने का मामला सामने आया है। जहां सुबह करीब 5.30 बजे अढाई मंजिला पिंडी बैग के शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से शोरूम में चमड़े के बैग, पर्स और स्कूल बैग आदि जलकर पूरी तरह राख हो गए है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मौके पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटे दूर-दूर तक नजर आ रही थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।