अमृतसर : छेहरटा इलाके में एक मेडिसिन की फैक्ट्री के गोदाम में भयानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से गोदाम के अंदर सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों की ओर से आग पर कंट्रोल करने की कोशिश की गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि छेहरटा के दवाइयों के बाजार में मेडिसिन फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो गोदाम के अंदर टेंट का सामान पड़ा था। जो जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 3-4 गाड़ियों ने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।