अमृतसर : तरनतारन रोड पर भगतां वाला कूड़े के डंप को इलाकानिवासी पिछले कई सालों से हटाने की मांग कर रहे हैं और इस डंप को हटाने के लिए हर राजनीतिक पार्टी के नेता यहां के निवासियों से मुद्दा बनाकर इलाकानिवासियों से वोटें ली जाती है। लेकिन देर रात तेज हवा के कारण इस डंप में भयानक आग लग गई। वहीं आग की भीषण लपटों से आसमान को पूरी तरह से लाल कर दिया और इस आग से निकलने वाले धुएं से स्थानीय निवासियों की जान को खतरा बना हुआ था।
वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की आग जा रही है। इस बारे में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि कूड़े के डंप में आग लगी है, लेकिन आग को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लग रहा था और हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस कूड़े के डंप से दूर रहे। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पा रही है।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई जा रही है। वहीं इसके साथ ही अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर हरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि तरनतारन रोड पर कूड़े के डंप में आग लगने की सूचना मिली थी और फिलहाल फायर ब्रिगेड की तरफ से आग पर काबू पाया जा रहा है।