मलेरकोटला : जिले के सराफा बाजार से बड़ी ख़बर सामने आई है। सराफा बाजार में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दुकान के बाहर धूप सेंक रहे एक दुकानदार की अज्ञात हमलावर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मुहम्मद सादिक के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले सर्राफा बाजार में हुई इस घटना में घायल सादिक को तत्काल सिविल अस्पताल मालेरकोटला ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।