लुधियानाः इश्मीत चौक पर खड़ी स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। कार धू-धूकर जली और दूर तक इसकी लपटें दिखाई दी। लोगों में इससे हड़कंप मच गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने से पहले ही कार पूरी तरह से जल गई।
कार जलती देख आस-पास को लोग एकत्र हो गए। लोगों ने तुरंत पानी की बाल्टियां भर कर पानी गाड़ी पर फेंकना शुरू किया। लेकिन आग बुझने की बजाय और ज्यादा फैल गई। आग फैलती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फायर ब्रिगेड ने कंट्रोल किया गया। तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी। आस-पास के लोगों मुताबिक आग किन कारणों से लगी अभी कुछ पता नहीं चला।