बठिंडाः ऑपरेशन अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के तहत पंजाब भर में छापेमारी जारी है। इस दौरान शरारती अंनसरों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं बठिंडा के एडीजीपी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने अमृतपाल सिंह के 70 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हम सतर्क हैं और जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोगों में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च नियमित निकाला जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा हमें बहुत समर्थन मिल रहा है और उम्मीद है कि वे हमें समर्थन देना जारी रखेंगे।