लुधियानाः घुमार मंडी स्थित चौधरी क्रॉकरी हाउस में आयकर विभाग ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही आयकर विभाग की टीम शहर में पहुंच चुकी थी। क्रॉकरी हाउस खुलते ही टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने शोरूम के खाते आदि खंगालने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को लगातार महानगर के कारोबारियों और बड़े कॉर्पोरेट घरानों की टेक्स चोरी को लेकर अपडेट मिल रही है।
जिसके चलते लगातार छापामारियां चल रही हैं। आज भी रेड करने के लिए करीब 8 से 10 कर्मचारी पहुंचे है। बता दें इससे पहले पिछले सप्ताह सरकार ज्वेलर, मालाबार ज्वेलर और मनी राम बलवंत राए जनरल स्टोर पर विभाग की टीम ने दबिश दी थी। टीम को सप्ताह पहले करीब 11 करोड़ नकदी और 100 करोड़ के जमीनी जायदाद के कागजात हाथ लगे थे। अब इस रेड में क्या कुछ सामने आता है ये रेड के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल क्रॉकरी हाउस में रेड चल रही है। शोरूम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।