लुधियानाः आयकर विभाग द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप और क्रिमिका ग्रुप पर छापेमारी की है। यह रेड पूरे देश में स्थित ब्रांचों में की गई है। पंजाब के लुधियाना व बरनाला में आईटी विभाग की टीमें पहुंची हैं। फिलहाल किसी को भी अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कर्मचारियों के फोन भी एक तरफ रखवा दिए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्सिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की 35 टीमें रेड करने पहुंची है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टैक्स्टाइल, पेपर, स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है। बता देंकि इससे पहले आयकर विभाग ने ट्राइडेंट ग्रुप के किचलू नगर स्थित आवास पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी सुबह करीब 5 बजे से की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से ट्राइडेंट ग्रुप से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पॉश फिरोज गांधी मार्केट में सुबह-सुबह स्टॉक एक्सचेंज में ईडी द्वारा छापेमारी की गई।