अमृतसरः जिले की बासंल रसोई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आज एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने अमृतसर की टीम ने बासंल रसोई में दबिश देते हुए दाल, चना और दही के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए है। जिसकी जल्द जांच करके कार्रवाई अमल में लाने की बात सेहत विभाग की ओर कही गई है।
इस संबंध में बात करते हुए सहायक मेडिकल कमिश्नर राजिंदरपाल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई बासंल रसोई की वीडियो पर स्वास्थ्य विभाग के सख्त नोटिस लिया है। जिसके बाद आज बांसल रसोई से दही, दाल और चने की सब्जियों के सैंपल भरे गए है। वहीं दुकानदारो के सेहत को लेकर हिदायते जारी कर दी गई है।
जिसमें कहा गया है कि वे इन सब्जियों पर डेट टैग लगाकर रखें, ताकि पता चल सके कि सब्जी कितनी पुरानी बनी हुई है और कितने समय तक सही रहेगी। उन्होंने कहा कि ताकि ग्राहक के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। सेहत विभाग ने कहा कि भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।