गुरदासपुर : सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जो वीडियो वायरल होते हैं वो अलग-अलग तरह के होते हैं। सोशल मीडिया पर शादी, डांस, गाने और कई लड़ाई झगड़े और कई बार फायरिंग की भी सामने आती रहती है। पंजाब में फायरिंग के मामले आना अब बात हो गई है।
Punjab: Firing between two parties, video goes viral#Punjab #Firing #between #two #parties #video #goes #viral #Encouterindia #encouternews pic.twitter.com/uwtbQDPiJg
— Encounter India (@Encounter_India) July 31, 2024
ऐसा ही मामला कलानौर के देहरीवाल गांव में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जहां दो पक्षों में फायरिंग हुई। वीडियों मे दिखाई दे रहा है कि युवकों के हाथों में तेजधार हथियार है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग में दो लोग घायल हुए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।