अमृतसर : शहर के पॉश एरिया रंजीत एवेन्यू स्थित पंजाब नेशनल बैंक को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बैंक में अचानक आग लगने के कारण काफी नुक्सान हो गया है। आग लगने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ द्वारा कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने धूंआ निकलते हुए नजर आया। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सुचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।