फिरोजपुरः फिरोजपुर की केंद्रीय जेल से एक मामला समाने आया है जहां पर किसी दवाई की ओवरडोज के कारण हवालाती का स्वास्थ खराब होेने के कारण उस हवालाती को अस्पताल में लाया गया। फिरोजपुर केंद्रीय जेल में एक हवालाती जेल के अंदर ही कीसी दवाई की ओवरडोज के कारण हालात खराब होने के कारण इस हवालाती को फरीदकोट के मैडिकल अस्पताल में रैफर किया गया। वहीं हवालाती अमरजीत सिंह से बात की गई तो उसकी हालात ठीक न थी। उसने बताया की वह 2021 से जेल में बंद है।
डाक्टर कारज ने बताया की केंद्रीय जेल से अमरजीत को लाया गया है जिसकी हालत ठीक नहीं है किसी दवाई या किसी चीज की ओवरडोज हुई है इसे फरीदकोट को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।