अमृतसर : किसान मजदूर संघर्ष समिति और गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और जगह-जगह बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जिसके तहत आज किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से बड़े पैमाने पर पूरे पंजाब में अलग-अलग जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों का घेराव किया जा रहा है।
इसके साथ ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब महासचिव सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में अमृतसर बीजेपी प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया और घर का घेराव किया। बता दें कि किसानों द्वारा आज 4 घंटे तक प्रदर्शन किया जाएगा। इस बारे में बात करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे थे, तो किसानों को भाजपा और हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को पंजाब की सीमा पर रोक दिया गया।
उन्होंने कहा कि वह अमृतसर में तरनजीत सिंह संधू के घर के बाहर धरना देने पहुंचे हैं और किसानों की मांगों से जुड़े सवालों का जवाब बीजेपी प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू से किए जाएंगे। साथ ही बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब सुनील जाखड़ कांग्रेस में थे, तो उन्हें किसान अच्छे लगते थे। लेकिन जब से सुनील जाखड़ ने बीजेपी का चश्मा पहन लिया है तब से किसान बुरे लगने लगे हैं।