बटाला : पंजाब के शंभू और खनाैरी बॉर्डर पर किसान लंबे समय से धरना दे रहे। आज पंजाब भर में जहां लोहड़ी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं किसानों ने सड़कों पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर त्योहार मनाया। बटाला के गांधी चौक पर किसान एकत्रित हुए।
इस दौरान किसानों ने कहा कि सरदार डल्लेवाल को दो महीने से अधिक समय हो गया है मरनव्रत पर बैठे हुए। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार किसान आंदोलन और डल्लेवाल के स्वास्थ्य की अनदेखी कर रही है।
सरकार किसानों की मांगों को लागू करने के लिए तैयार नही है। जिसके चलते किसानों को लोहड़ी जैसा त्यौहार भी सड़कों पर मनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब देशव्यापी लड़ाई बन गई है और किसान जीतकर ही लौटेंगे।