अमृतसरः शहर के थाना छेहरटा इलाके के एक निजी अस्पताल में इस समय हंगामा देखने को मिला जब एक निजी अस्पताल में बच्चे के इलाज के दोरान उसे एक्सपायरी डेट इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसके कारण बच्चा बेहोश हो गया ओर बच्चे के माता पिता ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि एक परिवार अपने बच्चे को लेकर अस्पताल में आया था, जिसकी तबीयत काफी खराब थी और अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे बच्चे की हालत ओर बिगड़ गई तो बच्चे के परिजनों ने टीके की एक्सपायरी डेट चेक की और तुरंत डॉक्टर को रोका, लेकिन तब तक इंजेक्शन लग चुका था और बच्चा बेहोशी की हालत में था। जिसको लेकर बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, इस मौके पर जब मीडिया टीम ने अस्पताल का दौरा किया तो बच्चे की हालत काफी गंभीर थी।
मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्ची जिसका नाम मेहराज कोर उम्र 11 महीने है और इसे कुछ मानसिक परेशानी के चलते अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को एक्सपाइरेटरी इंजेक्शन लगा दिया जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गई, जब बच्चे के परिजनों ने देखा तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके चलते डॉक्टरों ने भी अपनी गलती मानी कि हमने गलत इंजेक्शन लगाया था, जो एक्सपायर हो चुका था, जिसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस केअधिकारियों को दी। मोके पर पहुंचे सवास्थ अधिकारीयों ने वहां पहुंचकर जांच की तो ओर पाया कि वहांओर भी एकस्पायर हो चुकी दवाइयां पाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने चेकिंग की तो कई दवाओं की डेट एक्सपायर हो चुकी थी, जिन्हें हमने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होगी उसे हम अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे, उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी वह उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी अपनी गलती मानी कि हमने गलती से एक्सपायर हो चुका इंजेक्शन लगाया है, लेकिन बच्चा खतरे से बाहर है, फिलहाल बच्चा होश में नहीं है और जल्द ही उसे इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर के पास भेजा जा रहा है।
इस मौके पर छेहरटा पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी और हम मौके पर पहुंचे और अटारी के धनोय गांव के रहने वाले हरप्रीत सिंह की पत्नी जोबनप्रीत कौर अपने 11 महीने के बच्ची के साथ यहां थीं। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसे अस्पताल दाखल करवाया गया था। जिसे इलाक के दोरान एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिससे इलकी हालत बिगड़ गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने ओर स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद जो भी कारवाई बनती होगी की जाएगी।