पंजाब: ट्रांसफॉर्मर ठीक करते समय बिजली कर्मी को लगा करंट, हुई मौत, देखें वीडियो

पंजाब: ट्रांसफॉर्मर ठीक करते समय बिजली कर्मी को लगा करंट, हुई मौत, देखें वीडियो

फिरोजपुरः बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी को फिरोजपुर शहर की सुकड़ नहर इलाके में बिजली ठीक समय ट्रांसफार्मर से करंट लगने से व्यक्ति की हुई मौत हो गई। ट्रांसफार्मर से करंट लगने के बाद लोगों के सामने जलता रहा। स्थानक लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही लोगों ने बताया कि बिना हाई वोल्टेज सप्लाई बंद किए व्यक्ति को क्यों भेजा गया।

फिरोजपुर शहर की शुक्र नहर पर एक बिजली ठेका कर्मचारी को बिजली ठीक करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट इतना भयानक था कि व्यक्ति ट्रांसफॉर्मर के ऊपर ही काफी देर तक जलता रहा। इस घटना को देखने वाले लोग उसको बचाने में असमर्थ थे। स्थानक लोगों ने बताया कि हमारे इलाके की बिजली बंद पड़ी थी और सब ने बिजली विभाग जाकर बिजली ठीक करवाने के लिए शिकायत दी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस बिजली कर्मचारी को बिजली ठीक करने के लिए भेजा। जैसे ही व्यक्ति ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो इसको हाई वोल्टेज की तारों से करंट लग गया ओर हमारे सामने ही देखते-ही-देखते वह जलता रहा मगर हम असमर्थ थे। जल्द ही नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में इसकी सूचना दी मगर तब तक यह बिजली कर्मचारी जल चुका था। इसकी ट्रांसफार्मर के ऊपर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि यह काफी समय से बिजली विभाग में ही काम कर रहा है। इसका नाम ज्योति (36) है। स्थानक लोगों ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।