गुरदासपुर- घरेलू विवाद के चलते तीन बच्चों की मां ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। मामला कादियां के मोहल्ला कृष्णा नगर का है। जहां कुछ दिन पहले एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते खुद को आग लगा ली थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसे अमृतसर के श्री गुरु राम दास अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान सरबजीत कौर के तौर पर हुई है।
मृतका के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पति, पति के भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतका की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से उसका एक बेटा था। जिसे वह अपने साथ लेकर आई थी। सरबजीत का पति लड़की होने के बाद उस पर दबाव बना रहा था कि वह पहली शादी से पैदा हुए बच्चे को अपने माता-पिता के घर छोड़ आए।
वह लड़के को अपने घर में नहीं रखना चाहता था। जिसके कारण पति-पत्नी के बीच कलह रहती थी और इसी कारण उसने पिछले दिनों खुद को आग लगा ली। उन्होंने बताया कि उनकी मृतक बेटी सरबजीत कौर के गर्भ में तीन माह का बच्चा था। सरबजीत के पिता ने कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, वे लड़की का संस्कार नहीं करेंगे।