लुधियाना। घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके पीछे उसकी पत्नी भी नहर में कूदने लगी। मौके पर मजूद लोगों ने पकड़कर रोका। इसके बाद घटना की लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौते पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा।
वहीं, बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण शख्स नहर में बह गया और उसका शव भी तैरता हुआ नजर आया पीछे से आ रही पत्नी ने भी ब्रेकर मिलते ही नहर में कूदने की कोशिश की, लेकिन लोगों और पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कवलप्रीत मल्होत्रा ने बताया कि एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाई है, जिसका शव तैरता हुआ नजर आ रहा है और इस महिला को नहर में कूदने से रोक लिया गया। बताया कि महिला को ई-रिक्शा से घर भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।