बटालाः नशे की हालत में एक युवक ने आप नेता की दुकान पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। हमले में आप नेता के भाई और मां घायल हो गए। वहीं हमले का सीसीटीवी भी सामने आया। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नशे में धुत युवक लाठी-डंडें चलाता है। वहीं पीड़ित ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला बटाला पुलिस के अंतर्गत आते कस्बे फतेहगढ़ चूड़ियां की मछली मार्केट के पास का है। शनिवार देर रात नशे में धुत युवक आप नेता कुलदीप सिंह की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पहुंचे। इस दौरान दुकान पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में आप नेता के भाई और मां घायल हो गए। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने हमला करने वाले 4 युवकों को कर लिया है और अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आप नेता कुलदीप सिंह, उनके घायल भाई और मां न्याय ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है।