अमृतसर : सोशल मीडिया पर अकसर रोजाना तरह तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसी ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बस ड्राइवर नशे में धुत है। नशे में धुत चालक की हालत देखकर यात्रियों के होश उड़ गए। इस वीडियो में अमृतसर से चंडीगढ़ जा रही बस का ड्राइवर नशे की हालत में बस के अंदर सोता नजर आ रहा है और बस को एक यात्री चला रहा है।
बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज की बस करीब 50 यात्रियों को लेकर अमृतसर से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। लेकिन ड्राइवर नशे में था और जब उसे नशा हो गया तो वह बस चला नहीं पा रहा था, जिसके बाद बस ड्राइवर को नींद आ गई। जिसके बाद बस के यात्री ने बस को चंडीगढ़ तक चलाया।
ड्राइवर बस के अंदर इंजन के ऊपर सोता रहा। जिसके बाद यात्रियों ने यह वीडियो बनाया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नही की। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।