गुरदासपुर : श्री हरगोबिंदपुर के लाइट चौक पर गत रात्रि ताबड़तोड़ गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह विवाद सरकारी पानी की खाल लेकर हुआ है। दोनों गुट आमने- सामने हो गए और एक-दूसरे पर अंधाधुन गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान 60 राउंड फायरिंग हुई।
इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए है। जिनमें से 2 की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान शमशेर सिंह और बलजीत सिंह निवासी गांव विठवां, निर्मल सिंह गांव मूड़ और बलराज सिंह निवासी विठवां के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौके पर और अस्पताल में पहुंची। पुलिस के मुताबिक गांव विठवां के 2 गुटों में सरकारी पानी को लेकर रंजिश चल रही थी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।