अमृतसरः पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की मियाद को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसके सभी 9 साथियों पर ऑर्डर लागू किया गया है। फिलहाल, अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है।
सूत्रों के अनुसार इन आदेशों को लोकसभा चुनावों के दो दिन बाद और परिणाम के एक दिन पहले ही 3 जून को जारी कर दिया गया था। फिलहाल परिवार व अमृतपाल के वकील को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि अमृतपाल सिंह को NSA से बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।
वहीं कुछ दिन पहले अमृतपाल के समर्थकों ने राष्ट्रपति के साथ मुलाकात कर उसकी रिहाई और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन आज NSA एक्ट को एक साल के लिए बढ़ाने पर समर्थकों में सरकार के खिलाफ रोष पाया जा रहा है।