मोगा। शहर से एक फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र का मामला सामने आया। जहां, सेहत विभाग ने पुलिस के साथ छापा मारा है। वहीं, नशा छुड़ाओ केंद्र का मालिक भाग निकलने में कामयाब रहा है। यह मामल मोगा जिले के गांव बुट्टर का है जहां सेहत विभाग की टीम ने छापा मारा है। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है।
नौव जवानों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। टीम ने मौके से 60 के करीब नौजवानों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों से संपर्क साध कर कुछ को भेजा वापस घर और कुछ नौजवानों को सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र जनेर भेजा गया है।
नशा छुड़ाने के नाम पर डंडों से पीटा जात था
नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती नौजवानों ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि इलाज के नाम पर डंडों से पीटा जाता है। पूरा-पूरा दिन घुटनों के बल फर्श पर चलाया जाता है और भूखा रखा जाता है। तर्क यह दिया जाता है कि इससे इनका ध्यान नशे की तरफ नहीं जाएगा।