लुधियाना : बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितिंदर मित्तल पर देर रात उनकी फैक्ट्री के बाहर हमला किया गया। पूर्व जिला प्रधान की फैक्टरी के बाहर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी बरसाए गए, जो कि पूर्व जिला प्रधान की गाड़ी और फैक्टरी के गेट पर लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों के साथियों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद जितेंद्र मित्तल ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई।
जितेंद्र मित्तल ने बताया कि हमला करने वाला युवक अपने अन्य साथियों को साथ ले आया और उन पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। लेकिन पूर्व जिला अध्यक्ष और उनकी फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने मुश्किल से उन्हें बचाया। इस मामले की सूचना जिला अध्यक्ष ने पुलिस को दी। लेकिन पुलिस कई घंटों बाद वहां पहुंची। थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद भी कई घंटों तक वहां कोई नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि थाने के मुंशी को बुलाया और इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।