गुरदासपुर। शहर के गांव रणजीत बाग में संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जहां, विधानसभा क्षेत्र दीनानगर थाना बरियार चौकी गांव रणजीत बाग में रजवाहे में एक युवक का शव बोरे में बंधा हुआ मिला। जिसके बाद इसी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर देखा कि बोरे में एक युवक का शव है। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार युवक रोहित कुमार (18) पुत्र रमेश लाल निवासी के रूप में पहचान हुई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दीनानगर सुरिंदर सिंह मौके पर पहुंच गये। जिसके के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।