किसानों ने प्रदर्शन किया स्थगित
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने किसान नेताओं से मीटिंग की है। मीटिंग में सीएम भगवंत मान ने संघर्ष में जान गंवाने वाले शुभकरन के परिवार को एक करोड़ का चैक सौंपा है। वहीं, शुभकरन की बहन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिया है। इसके बाद किसानों ने 12 जुलाई को बठिंडा में होने वाले प्रदर्शन को कैंसिल कर दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली कूच को लेकर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर टकराव हुआ। इस बीच शुभकरण सिंह की गोली लगने से जान चली गई, जिसके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का जगह-जगह घेराव करके किसानों ने अपना रोष भी जताया। मुख्यमंत्री ने किसानों से वादा किया कि सरकार शुभकरण सिंह की मौत पर परिवार को उचित मुआवजा देगी।
आज भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभकरण के पिता और अन्य परिजनों को मुख्यमंत्री आवास एक करोड़ रुपए की राशि का चेक सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक पारिवारिक सदस्य को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी वीके सिंह , डीजीपी गौरव यादव , एडीजीपी इंटेलिजेंस जसकरण सिंह और कई अन्य किसान नेता भी मौजूद थे।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि यह बैठक रात को तय हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के बारे में थोड़ी देर में मीडिया से बात की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि आज की यह बैठक देर शाम तय हुई थी इसलिए कई किसान नेताओं को भी बताया नहीं जा सका।