चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के OSD और आप नेताओं में करीबी माने जाने वाले मंजीत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालयों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंजीत सिद्धू ने इस्तीफा शुक्रवार रात को भेजा और उसे स्वीकार कर लिया गया है। मंजीत सिंह ने इस इस्तीफे में सेहत समस्याओं का हवाला दिया है। आप जॉइन करने से पहले मंजीत सिद्धू कई प्रमुख पंजाबी अखबारों के साथ जुड़े रहे।
पत्रकार समुदाय के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं और अनुभव के कारण आप को पंजाब में काफी फायदा भी मिला। मुख्यमंत्री मान के OSD सिद्धू ने जनवरी में ही इस पद को संभाला था। मंजीत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई और पंजाब के पत्रकार समुदाय का जाना-माना नाम है। वह काफी समय से आप पंजाब की मीडिया को संभाल रहे थे।